रांचीः भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. जिसकी तैयारी संगठन पुरजोर तरीके से कर रही है. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह मौजूद रहेंगे.
आलमगीर आलम कार्यक्रमों का संयोजक
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर किए जा रहे कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का संयोजक विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य भर में सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालय में राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से निर्देश जारी किए गया है. जिसकी तैयारी संगठन पूरी तरह से कर रही है.