झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि: कांग्रेस के नेताओं ने किया रक्तदान

रांची में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. पार्टी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के खून का एक-एक कतरा लोगों के काम आएगा. साथ ही पार्टी ने पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

congress-party-workers-donated-blood-on-death-anniversary-of-former-pm-indira-gandhi-in-ranchi
कांग्रेस के नेताओं ने किया रक्तदान

By

Published : Oct 31, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 3:47 PM IST

रांचीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर झारखंड कांग्रेस की तरफ से देशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) की ओर से भी कार्यकर्ताओं की ओर से सभी जिला मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें- देश भर में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

रांची रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Jharkhand Congress President Rajesh Thakur) ने की. साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने भी रक्तदान कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर
रक्तदान करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी ने मरते-मरते कहा था कि हमारे शरीर के खून का एक-एक कतरा देश के काम आएगा. उन्हीं के शब्दों से प्रेरित होकर आज पूरे देश के साथ-साथ झारखंड भर के कार्यकर्ता रक्तदान कर आम जनमानस को मदद पहुंचाएंगे.
रक्तदान करते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही अपने खून के एक-एक कतरे को देश निर्माण के लिए न्योछावर किया है. आगे भी कांग्रेस ऐसा करता रहेगा और हम इसको लेकर कभी पीछे नहीं हटेंगे. रक्तदान कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता इमरान ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य काम है क्योंकि रक्त बनाया नहीं जा सकता यह सिर्फ दान से ही एक दूसरे की मदद की जा सकती है. दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर राज्य के लोगों की जान बचाएं, देश और राज्य के काम आएं.
रक्तदान करते जेपीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर
Last Updated : Oct 31, 2021, 3:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details