झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना पर कांग्रेस का तंज, कहा- वोट खरीदने के लिए घूस दे रही है सरकार - किसानों को आर्थिक मदद

शनिवार को शुरू किए गए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस का कहना है कि वे किसानों की मदद नहीं बल्कि वोट के लिए उन्हें घूस दे रही है.

राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी

By

Published : Aug 10, 2019, 4:37 PM IST

रांची: राज्य में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना पर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. सरकार किसानों के खाते में रुपए डालकर आर्थिक मदद नहीं बल्कि वोट बटोरने के लिए घूस की राशि दे रही है.

देखें पूरी खबर

सत्तारूढ़ बीजेपी जहां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को एक मास्टर स्टॉक मान रही है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसे आशीर्वाद नहीं घुस करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि ये किसानों को आशीर्वाद देनेवाली सरकार बन गयी है. लेकिन ये आशीर्वाद नहीं घुस है. क्योंकि जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है और सरकार किसानों के खाते में राशि डालकर वोट खरीदने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-JPCC के अध्यक्ष पद से डॉ. अजय कुमार ने दिया इस्तीफा, 4 पन्नों के खत में बताई वजह

कांग्रेस का कहना है कि सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों पर सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की परंपरा घूस लेने की रही है लेकिन अब यह घूस देने की भी परंपरा शुरू कर चुके है. बता दें कि किसानों को लाभ पहुंचाने के मकसद से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुवात उपराष्ट्रपति ने किया है. कांग्रेस पार्टी राज्य में सुखाड़ की वजह से उत्पन्न स्थिति और किसानों के आत्महत्या और किसानों की बदहाली के मामले को लेकर लगातार सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठती रही है इस पर सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details