झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी ने किया अभिनंदन समारोह का आयोजन, जीते हुए प्रत्याशियों का किया गया स्वागत - पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

राजधानी रांची में कांग्रेस ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से जीते हुए प्रत्याशियों का अभिनंदन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम और जीते हुए विधायक मौजूद रहे.

Halloween ceremony in ranchi
कांग्रेस अभिनंदन समारोह

By

Published : Jan 7, 2020, 10:04 PM IST

रांची: कांग्रेस महानगर के बैनर तले राजधानी में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से जीते हुए प्रत्याशियों का अभिनंदन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम और जीते हुए विधायक मौजूद रहे. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा भी मौजूद रहीं.

देखिए पूरी खबर

अभिनंदन समारोह में मौजूद मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड की जनता से किए वादे को जल्द पूरा करेगी. अभी सरकार पूरे 5 साल चलने वाली है. ऐसे में जो भी सरकार ने वादे किए गए हैं उन्हें निश्चित तौर पर धरातल पर उतारा जाएगा.

वहीं, मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस का सबसे अहम मुद्दा था झारखंड किसानों की कर्ज माफी, धान क्रय केंद्र में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए से बढ़ाकर 2700 रुपए किया जाना. इन तमाम मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श कांग्रेस कर रही है. जल्दी उन तमाम वादों पर झारखंड सरकार किसानों को सौगात देने का काम करेगी.

ये भी पढे़ं:नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान, साल 2019 में मारे गए थे 26 नक्सली
इसके साथ ही झारखंड के कई मुद्दे जैसे पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, युवाओं को रोजगार सहित कई मुद्दों पर सरकार विचार कर रही है. महागठबंधन की सरकार इन 5 सालों में झारखंड की जनता को एक नई सौगात देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details