रांची: कांग्रेस महानगर के बैनर तले राजधानी में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से जीते हुए प्रत्याशियों का अभिनंदन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम और जीते हुए विधायक मौजूद रहे. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा भी मौजूद रहीं.
अभिनंदन समारोह में मौजूद मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड की जनता से किए वादे को जल्द पूरा करेगी. अभी सरकार पूरे 5 साल चलने वाली है. ऐसे में जो भी सरकार ने वादे किए गए हैं उन्हें निश्चित तौर पर धरातल पर उतारा जाएगा.