झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में सरकारी आंकड़ों से अधिक है कोरोना से मरने वालों की संख्या, सर्वे से खुलासा

पूरे देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने आउटरीच सर्वे अभियान (Outreach Survey Campaign) चलाया था. झारखंड में यह अभियान 1 से 30 जुलाई तक चला. अभियान के सर्वे के अनुसार झारखंड में सरकारी आंकड़ों से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को इन आंकड़ों को सार्वजनिक करेगी.

ETV Bharat
कोरोना से मरने वालों की संख्या अधिक

By

Published : Aug 2, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 9:33 PM IST

रांची: देश में कोरोना की वजह से कितने लोगों की मौत हुई है. इसकी जानकारी इकट्ठा करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने देश भर में आउटरीच सर्वे अभियान (Outreach Survey Campaign) चलाया, जो 1 से 30 जुलाई तक चला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Jharkhand Congress) ने भी राज्य भर में यह अभियान चलाया, जिसमें कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से अधिक सामने आए हैं. फिलहाल राज्य के सभी जिलों से सर्वे का आंकड़ा नहीं आया है, लेकिन 5 अगस्त को कांग्रेस इन आंकड़ों को सार्वजनिक करेगी.

इसे भी पढे़ं: Corona Effect: आर्थिक तंगी में स्कूल यूनिफॉर्म कारोबारी, सरकार से बच्चों के स्कूल खोलने की मांग


प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में आउटरीच अभियान की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ जिलों में बारिश की वजह से सर्वे के आंकड़ों को अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है. हालांकि 5 अगस्त तक सभी जिलों से आंकड़े आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब तक सर्वे में जो आंकड़े आए हैं. उसके अनुसार सरकारी आंकड़े से मौत की संख्या अधिक हैं. सरकारी आंकड़े के अनुसार 5128 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. लेकिन सर्वे में आंकड़े इससे ज्यादा हैं.

देखें पूरी खबर


मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने में भारत सरकार ने की आनाकानी: कांग्रेस


रामेश्वर उरांव ने कहा कि शुरुआत में भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण से हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने में आनाकानी कर रही थी. जबकि भारत सरकार ने ही यह कानून बनाया है कि महामारी में मौत होने पर मुआवजा दिया जाएगा. ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार पर यह छोड़ा है कि वह महामारी की वजह से मरने वालों के परिजनों को कितना मुआवजा देने का फैसला करती है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details