झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोमवार को कांग्रेस स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक, पहले फेज के चुनाव के उम्मीदवार का होगा फैसला - कांग्रेस ऑन गठबंधन

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रविवार को स्टेट हेडक्वार्टर में कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन शर्तों पर महागठबंधन हुआ था. उन्हीं शर्तों के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी.

कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Nov 3, 2019, 7:21 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछले लोकसभा चुनाव में तैयार की गई गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रविवार को स्टेट हेडक्वार्टर में कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन शर्तों पर महागठबंधन हुआ था. उन्हीं शर्तों के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी.

देखें पूरी खबर

महागठबंधन के सभी दल एकमत
केशव महतो कमलेश ने पिछले दिनों जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को लेकर दिए गए पॉजिटिव बयान पर कहा कि इन सब बातों पर शीर्ष नेतृत्व लगातार बातचीत कर रही है. ऐसे में जल्द ही महागठबंधन की तस्वीर साफ हो जाएगी, उन्होंने कहा कि घटक दल कि अपनी-अपनी विचारधारा है और उनके अपने विचार हैं. लेकिन जनता को केंद्र बिंदु में रखकर जनविरोधी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प को पूरा करने के लिए महागठबंधन के सभी दल एकमत हैं.

ये भी पढ़ें-2014 के फार्मूले पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA, AJSU को 8 और LJP को मिलेगी एक सीट: गिलुवा

चर्चा के बाद होगी उम्मीदवारों की घोषणा
वहीं, उन्होंने पहले फेज के चुनाव के नॉमिनेशन की तारीख से पहले उम्मीदवार की घोषणा को लेकर कहा कि सोमवार को पार्टी के स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक रखी गई है. जिसमें पहले फेज के इलेक्शन के उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की जाएगी और उसे आलाकमान को भेजा जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पार्टी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details