झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, कहा- पीएम को वैक्सीनेशन से ज्यादा सेंट्रल विस्टा की चिंता - राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार अपने झारखंड दौरे को लेकर शनिवार को रांची पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यशैली को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन से ज्यादा चिंतित सेंट्रल विस्टा बनाने को लेकर हैं.

congress-national-spokesperson-dr-ajay-kumar-reached-ranchi
रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार

By

Published : Jun 5, 2021, 3:46 PM IST

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार अपने झारखंड दौरे को लेकर शनिवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पार्टी आलाकमान से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे निभाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यशैली को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन से ज्यादा चिंतित सेंट्रल विस्टा बनाने को लेकर है.

ये भी पढ़ें-पहलः घर बैठे कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी में जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सेंट्रल विस्टा का कोई मतलब नहीं है. अगर यह पैसे देश के लोगों के विकास में लगाए जाते, तो पूरे देश के लोगों ने टीका ले लिया होता, लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है.

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मध्यमवर्ग परिवार के सहारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. आज वही मध्यमवर्ग परिवार गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गया है जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में 25 करोड़ से ज्यादा गरीबी रेखा से नीचे के लोग मध्यमवर्ग की सूची में शामिल हो गए थे.

वहीं, उन्होंने झारखंड को लेकर कहा कि केंद्र सरकार सूबे के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. टीका लगाने के लिए राज्य सरकार से कीमत मांगी जा रही है, जो कहीं ना कहीं सरकार की गलत नीति को दिखाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details