झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अरुण उरांव! जेपीसीसी अध्यक्ष नहीं बनने का मलाल - Congress National Secretary Arun Oraon

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी अरुण उरांव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. हालांकि अरुण उरांव के बीजेपी में जाने के सवाल पर जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इसकी जानकारी पार्टी को नहीं है और अभी पार्टी एकजुट है.

अरुण उरांव, राष्ट्रीय सचिव, कांग्रेस

By

Published : Sep 3, 2019, 3:17 PM IST

रांची: लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी अरुण उरांव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. सूत्रों की माने, तो अरुण उरांव ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी ओम माथुर से भी मुलाकात की है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

हालांकि अरुण उरांव से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने इस मामले पर गोल मटोल जवाब देते हुए कुछ भी कहने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चाएं होती रहती हैं. किसी ने मुझसे छत्तीसगढ़ से फोन करके भी पूछा था कि क्या झारखंड प्रभारी चेंज होने वाले हैं. क्या छत्तीसगढ़ के पुनिया प्रभारी बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन बन गए हैं.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या

छत्तीसगढ़ के पुनिया को झारखंड प्रभारी और मुझे जेपीसीसी का अध्यक्ष बना देते, तो झारखंड पर भी छत्तीसगढ़ का राज हो जाता. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तरह ही झारखंड में जीत दोहरा देते. हालांकि अरुण उरांव के बीजेपी में जाने के सवाल पर जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इसकी जानकारी पार्टी को नहीं है और अभी पार्टी एकजुट है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष से सभी लोग लगातार संपर्क में हैं और एकजुटता के साथ चुनाव की तैयारी में पार्टी जोर लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details