झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार, यहां के लिए नहीं है अच्छे संकेत: धीरज साहू - कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

रांची में कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन की जीत के लिए उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यहां की जनता के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है.

Congress MP Dheeraj Sahu
कांग्रेस सांसद धीरज साहू

By

Published : Jun 22, 2020, 9:10 PM IST

रांचीः कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन की जीत के लिए उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यहां की जनता के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है.

जानकारी दते सांसद धीरज साहू
कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कोल ब्लॉक मामले को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से राज्य में गठबंधन की सरकार आई है. तब से केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. ऐसा व्यवहार राज्य की जनता के लिए अच्छे संकेत नहीं है.वहीं, बीजेपी द्वारा दुमका और बेरमो उपचुनाव में जीत के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कई दावे किए गए थे. इसके साथ ही लोहरदगा उपचुनाव में भी जीत का दावा किया गया था, लेकिन उन्हें सिर्फ करारी हार मिली है और आने वाले समय में गठबंधन फिर दोनों जगह उपचुनाव में उन्हें पटकनी देगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details