झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक ने पैसे बांट उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, बीजेपी ने कहा गरीबों के हुआ साथ भद्दा मजाक

जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, उनके ऊपर सोशल डिस्टेंसिंग वॉयलेट करने का आरोप लगा है.

Congress MLA violated lockdown by distributing money in jharkhand
कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी

By

Published : Apr 11, 2020, 6:30 PM IST

रांची: अपने बयानों और गतिविधियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, उनके ऊपर सोशल डिस्टेंसिंग वॉयलेट करने का आरोप लगा है. प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस विधायक ने हरकत की है वह मानवता को शर्मसार कर देने वाली है.

देखिए पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को कहा कि सिर्फ 10 रुपए बांटने के लिए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. शाहदेव ने कहा कि महिलाओं को एक जगह इकट्ठा कर लिया गया और सभी बिल्कुल पास-पास खड़ी थी. इरफान महिलाएं और सबको 10 रुपए बांट रहे थे. इसके साथ ही वह अपनी तस्वीर खिंचवा रहे थे, वीडियो बनवा रहे थे.

गरीबों का उड़ाया मजाक

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के समय में कांग्रेस विधायक गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. वह भी सिर्फ 10 रुपए के लिए. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी है उसमें प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरीके से इरफान अंसारी को गरीबों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.

ये भी पढे़ं:कोरोना इफेक्ट: चाईबासा मंडल कारा से 100 बंदियों को किया गया शिफ्ट, भेजा गया रांची होटवार जेल

स्वास्थ्य मंत्री ने झाड़ा पल्ला

वहीं, इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो पार्टी के अध्यक्ष इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अथॉरिटी नहीं है. इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए इस मामले में कोई भी फैसला पार्टी फोरम पर लिया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details