हजारीबाग: साल के अंत तक झारखंड विधानसभा चुनाव होने हैं. झारखंड में राजनेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी की ओर जाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में झारखंड के तेज-तर्रार और कांग्रेस विधायक मनोज यादव के बारे में भी कहा जा रहा है कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने का कोई विचार नहीं है.
मनोज यादव झारखंड की राजनीति में ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. जिसने अपने बदौलत बरही में कांग्रेस को स्थापित किया है, अब मनोज यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वह झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मी तेज हो रही है, ऐसा माना जा रहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा हेरफेर होने वाला है और मनोज यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.