रांची: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद अपने ही सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना पर बैठ गई. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले अंबा प्रसाद राज्य में पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर ओबीसी आरक्षण पचास फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गई. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने इस संबंध में विधानसभा में विभागीय मंत्री द्वारा कमिटी गठित करने के दिये गये आश्वासन पर कुछ भी कार्यवाई अब तक नहीं होने पर बेहद ही नाराज थी. इसके अलावे अपने विधानसभा क्षेत्र में रैयतों को जमीन मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए राज्य में विस्थापन आयोग गठित करने की मांग करती हुई दिखी. उन्होंने कहा कि यह मसला ना केवल मेरे क्षेत्र में है बल्कि पूरे राज्य में यह परेशानी है.
अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, बीजेपी ने कसा तंज - BJP MLA Amar Bauri
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले अंबा प्रसाद राज्य में पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर ओबीसी आरक्षण पचास फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गई. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने इस संबंध में विधानसभा में विभागीय मंत्री द्वारा कमिटी गठित करने के दिये गये आश्वासन पर कुछ भी कार्यवाई अब तक नहीं होने पर बेहद ही नाराज थी. इधर बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के धरना को नौटंकी करार दिया है.
ये भी पढ़ें-प्रश्नकाल के बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
सरकार में समन्वय का अभाव-अमर बाउरी
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का अपने ही सरकार के खिलाफ धरना पर बैठने पर भाजपा ने तंज कसा है.भाजपा विधायक अमर बाउरी ने सरकार में ऑल इज वेल नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर में जिस तरह से विडियो को लीक किया गया उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का प्रेशर पॉलिटिक्स था. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से सत्ता पाने में सफल हो गई कांग्रेस के चरित्र को हर कोई जानता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में भारी अंतर्द्वंद्व है जिसमें विचारधारा से लेकर लूट खसोट तक शामिल है. ऐसे में इसका खामियाजा राज्य की जनता को उठाना पड़ रहा है.