झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेपीसीसी के नए अध्यक्ष की पहली बैठक, जिलाध्यक्षों के साथ की झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा - Legislature Party leader Alamgir Alam

झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सोमवार को कांग्रेस भवन में बैठक की. इस दौरान राज्य के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में जिलाध्यक्षों को टास्क दिया जा रहा है.

झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Sep 2, 2019, 3:21 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ पहली बैठक की. जिसमें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के साथ-साथ पांचों कार्यकारी अध्यक्ष भी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष इस बैठक में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला अध्यक्षों को टास्क देंगे.

देखें पूरी खबर


इस बैठक में मुख्य रूप से जिन प्रखंड और बूथों में कमिटी नहीं बनी है, उसे जल्द बनाए जाने पर चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए किसी भी फेरबदल के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सभी जिला अध्यक्षों को विशेष टास्क दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:चंद्रयान-2 के लिए आज खास दिन, ऑर्बिटर से अलग होगा लैंडर 'विक्रम'
इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को फोकस करते हुए जिला अध्यक्षों को अपने जिले में जनहित के मुद्दों को उठाने को लेकर चर्चा की जा रही है. जिससे कि वर्तमान रघुवर सरकार को घेरा जा सके और विधानसभा चुनाव में संगठन मजबूती के साथ उतर सके. इसको लेकर सभी जिला अध्यक्षों से सुझाव लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details