रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी ने किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राज्य मुख्यालय पर ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में कांके प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.
कृषि कानून के विरोध को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, कांके प्रखंड कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक - रांची में कांग्रेस
किसान अधिकार दिवस के मौके पर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन के लिए मार्च निकाला जाएगा. राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के अलावा प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख समेत सभी वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया झटका, खाते से डीवीसी का 714 करोड़ रुपये बकाया काटा
वहीं, जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानून को लेकर जो संज्ञान लिया और चिंता जाहिर की वह स्वागत योग्य है, लेकिन पार्टी यह मांग करती है कि इन 3 कानूनों को तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जो कमेटी गठित की है, उस कमेटी के सदस्य पहले ही यह कह चुके हैं कि ये 3 कानून सही हैं और किसान गलत हैं, किसान भटके हुए हैं. ऐसी कमेटी किसानों से कैसे न्याय करेगी.