झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, झारखंड में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए नए प्रभारी ने दिए कई निर्देश - Former State President Sukhdev Bhagat

रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है. जिसमें पार्टी के सभी विधायक और कांग्नेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय शामिल हुए. विधायकों के साथ बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने राज्य में पार्टी को मजूबत करने के लिए कई निर्देश दिए.

congress-legislature-party-meeting-in-ranchi
रांची में कांग्रेस की बैठक

By

Published : Jan 29, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:51 AM IST

रांची: डोरंडा स्थित जलसंसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय,सह प्रभारी उमंग सिंह सिंगार भी शामिल हुए. कांग्रेस की इस बैठक में नए प्रदेश प्रभारी ने पार्टी के सभी विधायकों से विधायकों से बात कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को जानने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- इधर RPN के जाने के बाद नए प्रभारी संगठन को एकजुट करने की करते रहे कोशिश, उधर गीताश्री ने सोनिया को भेज दिया इस्तीफा

प्रदेश प्रभारी की विधायकों को सलाह:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रसे विधायक दल की बैठक में नए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने विधायकों को चुनाव में जनता से किये वादे को पूरा करने के साथ जन समस्याओं को लेकर गंभीर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही विधायकों को युवाओं और महिलाओं को पार्टी से अधिक से अधिक जोड़ने और आपसी मतभेद भुलाकर काग्रेस को मजबूत बनाने का निर्देश दिया.

जानकारी देते झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय

गुलदस्ता लेकर पहुंचे सुखदेव भगत:विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बीच गुलाब का बड़ा सा गुलदस्ता लेकर जलसंसाधन विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे. इसके बाद सुखदेव भगत के कांग्रेस में वापसी की कयास तेज हो गई है. इससे पहले वे प्रदीप बलमुचू के साथ दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ भी मुलाकात कर चुके हैं. पुनर्वापसी के कयासों पर सुखदेव भगत कुछ भी कहने से बचते रहे.

देखें वीडियो

गीताश्री के इस्तीफे पर असहज कांग्रेस:कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने वाले नेता गीताश्री के इस्तीफे पर बयान देने से बचते नजर आए. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें अभी-अभी इस्तीफे की जानकारी मिली है. इसके अलावा वे कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे.

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details