रांचीः प्रदेश कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज दिन के 3.30 बजे से पार्टी स्टेट हेड क्वार्टर में होगी. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने यह बैठक बुलाई है. जिसमें मानसून सत्र में सदन की पटल पर रखे जाने मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.
रांचीः कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सदन में रखे जाने वाले मुद्दे समेत उपचुनाव पर भी हो सकती है चर्चा - रांची में कांग्रेस की बैठक
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने वाला है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हैं. इसी के तहत कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होगी. जिसमें मानसून सत्र और आगामी विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ेंःचाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि 3:30 बजे कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक होगी. उन्होंने कहा कि लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 23 मार्च को ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गयी थी. उन्होंने बताया कि 6 महीने के कार्यकाल में सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को अनाज, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयास और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किये गए कार्य को सदन में रखने पर चर्चा होगी. साथ ही कृषि विभाग की ओर से भी संक्रमण काल में कृषि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही सरकार और पार्टी की योजनाओं के जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं के योगदान पर चर्चा होगी.
इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी विधायकों के सहयोग और उन्हें संगठनात्मक कार्य की जिम्मेवारी सौंपे जाने समेत उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा. इसके निर्णय को आलाकमान के पास भेजा जाएगा. उसके बाद ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.