झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस ऑफिस में बढ़ी रौनक, पार्टी ने राज्य की जनता का जताया आभार - मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा

विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस कमिटी के विधायक दल की बैठक होनी है. कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में मंगलवार को पार्टी नेताओं को बधाई देने का सिलसिला जारी है.

कांग्रेस, Congress
रामेश्वर उरांव को बधाई देते कांग्रेस नेता

By

Published : Dec 24, 2019, 1:02 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के विधायक दल की बैठक होनी है. हालांकि कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में मंगलवार को पार्टी नेताओं को बधाई देने का सिलसिला जारी है. वहीं जीत हासिल करने वाले विधायक लगातार पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बेहतर काम करने पर जोर
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने महागठबंधन का साथ देने के लिए झारखंड की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी अनुशासन के साथ चुनावी तैयारी में रही और अनुशासन ने ही बड़ी जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि जनमुद्दों को लेकर लगातार पार्टी आवाज उठाती रही है और इस बैठक में विधायकों को अपने क्षेत्र की जनता के प्रति बेहतर काम किए जाने पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-घाटशिला सीट पर रामदास सोरेन जीते, कहा- घाटशिला को जिला बनाना प्राथमिकता

16 सीटों पर जीती कांग्रेस
बता दें कि महागठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है और अब सरकार के गठन की तैयारी जोरों पर की जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस के विधायक नेता का चुनाव करेंगे और मंत्रिमंडल में किनको जगह मिलती है, इस पर भी चर्चा होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details