रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के विधायक दल की बैठक होनी है. हालांकि कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में मंगलवार को पार्टी नेताओं को बधाई देने का सिलसिला जारी है. वहीं जीत हासिल करने वाले विधायक लगातार पहुंच रहे हैं.
बेहतर काम करने पर जोर
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने महागठबंधन का साथ देने के लिए झारखंड की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी अनुशासन के साथ चुनावी तैयारी में रही और अनुशासन ने ही बड़ी जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि जनमुद्दों को लेकर लगातार पार्टी आवाज उठाती रही है और इस बैठक में विधायकों को अपने क्षेत्र की जनता के प्रति बेहतर काम किए जाने पर चर्चा की जाएगी.