झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

27% आरक्षण के मुद्दे को सदन में उठाएगी कांग्रेस, गरीबों को वापस दिलाएगी लैंड बैंक की जमीन - मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक

शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह शामिल हुए. जिसमें उन्होंने कई मसलों को सदन में उठाने की बात कही है.

state-in-charge-rpn-singh-attended-congress-legislature-party-meeting-in-ranchi
आरपीएन सिंह

By

Published : Sep 2, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 10:09 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने मानसून सत्र से पहले विधायक दल की बैठक में गुरुवार को हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी विधायकों से सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और उनकी टीम को पार्टी की ओर से बधाई दी गयी.

इसे भी पढ़ें- मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में हाईलेवल बैठक, जानिए कैसे चलेगा सदन

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने विधायक दल की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो 4 मामलों को मेनिफेस्टो में प्राथमिकता के रूप में रखा था, उसको विधानसभा सत्र में लाएगी और उसे लागू कराने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण झारखंड में लागू करना अनिवार्य है. इसको विधानसभा के सत्र में कांग्रेस पार्टी उठाएगी.

देखें पूरी खबर

इसके अलावा उन्होंने कहा कि नियोजन को लेकर विधायकों ने अपनी बात रखी है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी लीडर मुख्यमंत्री से बात करके जो परेशानी है. उस पर चर्चा कर सुधार लाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा उन्होंने प्रेस वार्ता में पिछली बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष

आरपीएन सिंह ने कहा कि पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीबों की जमीन को लेकर लैंडबैंक बनाया था. उन जमीनों को गरीबों को वापस दिलाने का संकल्प विधानमंडल दल ने लिया है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों से जमीन छीनी थी, उसे उन गरीबों को वापस कराने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर विधायकों ने कहा कि सरकार को सुधार लाना चाहिए और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि झारखंड वासियों को बिजली की वजह से परेशानी का सामना ना करना पड़े.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रः सरकार की विफलताओं पर घेरने के लिए बीजेपी तैयार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए तत्काल नौकरियों जा जो वादा किया गया था. उस पर कार्रवाई करने की जरूरत है और तेजी लाने की जरूरत है. जिससे झारखंड के नौजवानों को लाभ मिल सके, वहीं पिछले दिनों विधायकों की नाराजगी के मामले सामने आए थे. इस पर उन्होंने कहा कि सभी से बहुत अच्छी तरीके से बात हुई है जो भी बात चुनाव के समय में मेनिफेस्टो में वादे किए थे और जनता ने 5 साल का समय दिया है, उन वादों को पूरी तरह से लागू करना है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद सदस्य

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 5 साल के लिए जनता ने कांग्रेस पार्टी को मौका दिया है. लेकिन डेढ़ साल से कोरोना की वजह से पूरा विश्व प्रभावित रहा है. लेकिन हम संकल्पित है कि जो जो वादे किए थे, इस 5 साल के कार्यकाल में पूरा करेंगे. विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले पर उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत हुई है, हालांकि इस मामले पर उन्होंने कुछ भी खुलकर नहीं कहा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक
Last Updated : Sep 2, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details