रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष राजेश ठाकुर के स्वागत की तैयारी कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में शुरू हो गई है. अध्यक्ष बनने की घोषणा के साथ ही पार्टी नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं पार्टी में नए पोस्टर बैनर लगाने की तैयारी हो रही है. पार्टी नेताओं ने उम्मीद जताई है कि राजेश ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और राज्य के विकास में सरकार के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही 4 कार्यकारी अध्यक्षों द्वारा संगठन और सरकार के साथ तालमेल बना कर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःझारखंड में राजेश ठाकुर एंड टीम देगी कांग्रेस को नई धार! चुनौतियां भी हैं बेशुमार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने राजेश ठाकुर को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को लेकर आलाकमान के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उन्होंने उम्मीद जताई कि राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत होगी और जनहित के मुद्दों के उद्देश्य को पूरा करने समेत सरकार के साथ तालमेल बनाकर राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी.
वहीं पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि युवा नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि सबको लेकर चलने वाले राजेश ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर आलाकमान ने संदेश देने का काम किया है कि पार्टी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी उच्च पदों पर बैठा सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि राजेश ठाकुर के नेतृत्व में संगठन की मजबूत बढ़ेगी और आगामी 2024 के चुनाव में जीत का पताका लहरायेगी.