रांची: केंद्र सरकार के निर्देश पर आरबीआई की ओर से डीवीसी के बकाया राशि भुगतान के नाम पर झारखंड सरकार के खाते से पैसा काटने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने जीएसटी के बकाया का अविलंब भुगतान करने की मांग की. साथ ही गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण नीति को समाप्त करने की भी मांग की है.
इसे भी पढे़ं: बीजेपी नेता की हत्या से नेताओं में आक्रोश, कहा- राज्य में जज, वकील, व्यापारी, पत्रकार, नेता कोई सुरक्षित नहीं
रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से जुलूस निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंच कर पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना काल में जब राजस्व संग्रहण कम हो गया, उस संकट के दौर में केंद्र सरकार की ओर से पूर्ववर्ती रघुवर दास शासन में गलत तरीके से हुए त्रिपक्षीय समझौते का हवाला देते हुए जबरन तरीके से झारखंड सरकार के खाते से डीवीसी बकाया भुगतान के नाम पर हजारों करोड़ रुपये काट लिए. जबकि केंद्र सरकार की ओर से जो कोरोना काल में रिम्स को ऑक्सीजन कांट्रेक्टर और अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए थे, वे इतने घटिया निकले कि उसका इस्तेमाल तक नहीं हो पाया और मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
केंद्र सरकार पर आरोप