रांची: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी पार्टी के नेताओं ने जी जान लगा दी. चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक तारिक अनवर ने गुरुवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस मकसद के लिए झारखंड अलग राज्य के रूप में बना था, वह मकसद 19 वर्षों के बाद भी पूरा नहीं हो पाया.
तारिक अनवर ने कहा कि झारखंड के लोगों का जो अलग राज्य के रूप में सपना था उस सपने को साकार नहीं किया जा सका है, जबकि झारखंड प्राकृतिक और खनिज संपदा से संपन्न राज्य है. फिर भी यहां बेरोजगारी, भुखमरी, किसानों की आत्महत्या जैसी समस्याएं खत्म नहीं हो पाई है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि सबसे लंबे समय तक यहां सत्ता पर आसीन बीजेपी ने विकास के कार्यों को पूरा नहीं किया है.