झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में घमासान शुरू, कांके कैंडिडेट के खिलाफ सुरेश बैठा ने खोला मोर्चा - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है. कांके कैंडिडेट के खिलाफ कांग्रेस नेता सुरेश बैठा ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कैंडिडेट बदलने की मांग करते हुए इस्तीफे की चेतावनी दी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 12, 2019, 11:20 PM IST

रांची: कांके विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को कैंडिडेट चुना है. जिसके बाद कांके विधानसभा सीट के दावेदार और रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बैठा ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

प्रेस रिलीज

सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी
इसे लेकर कांके प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को बैठक कर निर्णय लिया गया है कि 2 दिनों के अंदर अगर कांके विधानसभा सीट के कैंडिडेट राजीव कुमार की जगह सुरेश बैठा का नाम नहीं सुनिश्चित किया जाएगा तो कांके प्रखंड के सभी पदाधिकारी इस्तीफा दे देंगे. वहीं बुधवार से कांग्रेस के स्टेट हेडक्वार्टर में कांके प्रखंड के लोग सुरेश बैठा को कैंडिडेट बनाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP-AJSU के गठबंधन पर होगा मंथन, दिल्ली भेजी जाएगी रिपोर्ट

सीट बेचने का आरोप
कांके विधानसभा सीट के दावेदार सुरेश बैठा ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने कांके सीट बेच दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस कैंडिडेट को खड़ा किया गया है, वह कभी कांके क्षेत्र नहीं आए हैं न ही वहां के लोगों से परिचित हैं. ऐसे में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को दरकिनार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details