झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के वायरल वीडियो पर कांग्रेस का तंज, कहा- यही है बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा - Sarath MLA Randhir Singh

विधायक रणधीर सिंह के अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं का यही चाल, चेहरा और चरित्र है.

randhir singh viral video
कांग्रेस

By

Published : Dec 27, 2019, 5:04 PM IST

रांची: सारठ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुने गए विधायक रणधीर सिंह के अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं का यही चाल, चेहरा और चरित्र है. इसी वजह से इन राजनेताओं पर से लोगों का भरोसा उठ गया है.

देखिए पूरी खबर

कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रवक्ता आलोक दुबे ने शुक्रवार को पूर्व कृषि मंत्री और सारठ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक रणधीर सिंह के वायरल वीडियो को लेकर कहा है कि बीजेपी के नेताओं की भाषा अमर्यादित और अपमानजनक रहती है. जो राजनीति की सुचिता के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सिर्फ रंणधीर सिंह के द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी अमर्यादित बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को 70 साल तक अय्यासी करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार

आलोक दुबे ने कहा कि बीजेपी में अनैतिक लोग हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी अमर्यादित बयान दिया जाता रहा है. इसी वजह से इन राजनेताओं पर से लोगों का भरोसा उठ गया है. उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है. जनता ने सबक सिखा दिया है. इन्हें महागठबंधन के लोगों से राजनीति की सुचिता सीखनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details