रांची: राजधानी में आवासीय बालिका विद्यालय की नारकीय स्थिति को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने रघुवर सरकार और नगर विकास मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का मानना है कि राज्य की जनता को कल्याण विभाग और नगर विकास मंत्रालय ने नर्क में जीने पर मजबूर कर दिया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और कल्याण विभाग मृत पड़ गया है. उसी का परिणाम है कि आवासीय विद्यालय तालाब में तब्दील हो गई है. बच्चों की जान खतरे में है. इसके साथ ही उन्होंने जुडको को नगर विकास मंत्री के पॉकेट में चलने वाला विभाग बताया.
राजेश गुप्ता ने कहा कि जेल रोड में दो-दो बार पार्क का निर्माण कराया गया पहली बार लगभग 67 करोड़ खर्च किए गए, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा फिर से तोड़कर पार्क बनाने के निर्देश दिया गया. वहीं नगर विकास मंत्री के इशारे पर जुडको के द्वारा जेल रोड के नाले को बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से आवासीय बालिका विद्यालय की नारकीय स्थिति बन गई है और छात्राओं की जान खतरे में है.
ये भी पढे़ं:मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना का दूसरा चरण, दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर से छात्र होंगे रुबरु
बता दें कि जेल रोड स्थित राजकीय पिछड़ा आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में जलजमाव की वजह से लगभग 380 छात्राएं खतरे में है. छात्रावास पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है. यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन इसके सुधार के प्रयास नहीं किए गए हैं.