रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर व्यापारिक गतिविधियों में छूट देने के लिए उन्हें धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किए जा रहे हर प्रयास सराहनीय हैं. साथ ही उन्होंने बोकारो के मृत प्रवासी मजदूरों के मुआवजे, नगर निगम और निकायों के खत्म हो रहे कार्यकाल और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाने के संदर्भ में चर्चा की है. जिसपर मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्वक जल्द समाधान करने की बात कही है.
'हर कदम सोच-समझकर उठाने का काम'
राजेश ठाकुर ने कहा कि देश की यह पहली सरकार है जिसने हर कदम सोच-समझकर उठाने का काम किया है. जिस संजीदगी से झारखंड सरकार ने ट्रेन से लेकर प्लेन तक से प्रवासी मजदूरों को सबसे पहले अपने राज्य में लाने का काम किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. आने वाले समय में आर्थिक गतिविधियां और तेज होगी. साथ ही साथ मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघर भी खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार ने काम किया है, दावे के साथ कह सकते हैं कि राज्यसभा चुनाव में विधायक प्रवासी मजदूरों को केंद्र बिंदु में रखकर वोट करेंगे. चाहे वह किसी भी दल से आते हों.
रांची: JPCC के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात - झारखंड में अनऑक 1.0
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. राजेश ठाकुर ने व्यापारिक गतिविधियों में छूट देने के लिए सीएम को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई 21वीं बैठक, मेयर ने दिए कई सुझाव
'सरकार अपने दायित्वों का निर्वाहन सफलतापूर्वक कर रही है'
उन्होंने कहा कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशी दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत सुनिश्चित है. सरकार की संवेदनशीलता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की कार्यशैली से पता चलता है. इस विपदा की घड़ी में भी कभी सरकार के मंत्री चुप नहीं बैठे, बल्कि दिन रात एक कर हवाई जहाज और ट्रेन से आ रहे मजदूरों का स्वागत करने, उनको राशन उपलब्ध कराने और रोजगार उपलब्ध कराने तक का जिम्मा संभले रखा. जिस उम्मीद से झारखंड की जनता ने गठबंधन सरकार को चुनने का काम किया है, निश्चित रूप से सरकार अपने दायित्वों का निर्वाहन सफलतापूर्वक कर रही है.