रांची: कांग्रेस में वापसी के बाद डॉ. अजय कुमार शनिवार को रांची पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर यूथ कांग्रेस सहित कई कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार का भव्य स्वागत किया. वहीं, किसान विरोधी कानून को लेकर डॉक्टर अजय ने बताया कि किसान कानून किसान विरोधी है.
केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. एक बार फिर से केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी. भाजपा की सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक इस कानून का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इसे लेकर सभी रणनीति बना रहे हैं.