झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली आज, 15 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का फूंकेगी बिगुल

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस आज रांची में जन आक्रोश रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस दौरान रघुवर सरकार के 5 सालों की विफलताओं को जनता के बीच रखेगी. प्रमंडल में पड़ने वाले 15 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का बिगुल फूंकेगी.

By

Published : Oct 30, 2019, 9:53 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 1:05 PM IST

कांग्रेस की जन आक्रोश रैली

रांचीः जेएमएम, जेवीएम और आरजेडी के बाद कांग्रेस जन आक्रोश रैली के माध्यम से राजधानी में आज शक्ति प्रदर्शन करेगी. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के तहत आने वाले विधानसभा सीटों के लिए यह रैली कई मायनों में अहम होगी. इसके माध्यम से पार्टी शहरी क्षेत्र की जनता से कनेक्टिविटी बनाएगी. इसके साथ ही इस प्रमंडल में मात्र एक सीट पर बचे कांग्रेस की उपस्थिति को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ाने के लिए ताकत झोंकेगी और इस प्रमंडल में पड़ने वाले 15 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का बिगुल फूंकेगी.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उम्मीद जताई है कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और रांची से लगभग 25 हजार लोग इस रैली में शामिल होंगे. इस जन आक्रोश रैली में के माध्यम से पार्टी के नेता मुख्यमंत्री रघुवर दास के 5 वर्षों के विफलताओं को जनता के बीच रखेंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि रैली के माध्यम से वह मोमेंटम झारखंड के माध्यम से 900 करोड़ रुपए की लूट, कोनार परियोजना निर्मित 22 सौ करोड़ की लागत के बाद को चूहे द्वारा खाये जाने, रघुवर दास कैबिनेट के दो मंत्रियों का सरेआम रिश्वत मांगने, किसानों की आत्महत्या, भुखमरी से मौत, आदिवासियों के आंदोलन को कुचले जाने, मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं से राज्य की जनता को अवगत कराएंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह जन आक्रोश रैली में व्यापक महागठबंधन के स्वरूप को अंतिम रूप भी देंगे.

ये भी पढ़ेंःलोहरदगा में बीजेपी को लगा झटका, जिला परिषद अध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ

बता दें कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में पड़ने वाले 15 विधानसभा सीटों में से रांची, हटिया, कांके, खिजरी, मांडर, गुमला, सिसई, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा में बीजेपी जबकि सिल्ली, तोरपा, तमाड़ और बिशुनपुर में जेएमएम और कोलेबिरा में कांग्रेस के विधायक है. जबकि तीनों लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में कांग्रेस के एकमात्र कोलेबिरा सीट से विधायक विक्सल कोंगाडी है. जबकि कांग्रेस के लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details