झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर सरकार से आक्रोशित है राज्य की जनता, ऐतिहासिक होगी जन आक्रोश रैली: कांग्रेस - jan akrosh rally started

कांग्रेस ने प्रमंडलीय रैली की शुरुआत गुरुवार से कर दी है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दावा किया है कि राज्य की जनता रघुवर सरकार की कार्यशैली से आक्रोशित हैं. ऐसे में यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी.

जन आक्रोश रैली

By

Published : Oct 17, 2019, 4:46 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रमंडलीय रैली की शुरुआत गुरुवार से कर दी है. 21 अक्टूबर को बोकारो, 22 अक्टूबर को जामताड़ा और 23 अक्टूबर को जगन्नाथपुर में रैली का आयोजन होना है. वहीं, रांची के हटिया में भी रैली प्रस्तावित है, लेकिन उसकी तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है.

देखिए पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दावा किया है कि राज्य की जनता रघुवर सरकार की कार्यशैली से आक्रोशित हैं. ऐसे में यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी. केशव महतो कमलेश ने दावा किया है कि पार्टी की प्रमंडलीय रैलियां ऐतिहासिक साबित होंगी. उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता रघुवर सरकार के 5 सालों के कार्यकाल में जनविरोधी नीतियों से आक्रोशित है.

ऐसे में प्रमंडल स्तर पर आयोजित हो रही रैली पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगी. उन्होंने कहा है कि राज्य में लगातार कई वर्ग अपनी मांगों को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने राजधानी रांची में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा है कि दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है, लेकिन सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं:पति पत्नी के साथ करता था अप्राकृतिक यौनाचार, भेजा गया जेल

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य भर में अपराध की क्या स्थिति होगी. इसके साथ ही बेरोजगारी की वजह से नौजवान परेशान हैं तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. ऐसे में सरकार के 5 साल के कार्यकाल से जनता में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details