रांची: विधानसभा चुनाव में 3 बार हारने वाले शहजादा अनवर को कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन की ओर से राज्यसभा चुनाव में दूसरा उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में राजसभा चुनाव में दोनों सीटों पर जीत के लिए गठबंधन आंकड़े जुटाने की रणनीति तैयार कर रहा है. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि समान विचारधारा के लोग उनके पक्ष में वोट करेंगे.
राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत का रास्ता आसान नहीं होगा, फिर भी कांग्रेस पार्टी का दावा है कि शहजादा अनवर की जीत निश्चित है और उन्हें जीत दिलाने के लिए गठबंधन के घटक दल रणनीति बना रहे हैं. आंकड़े जुटाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह का भी झारखंड दौरा होगा. इसके साथ ही विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डोर टू डोर मीटिंग करेंगे.