रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने शनिवार को मोर्चा संगठन के चेयरमैन और 81 विधानसभा के प्रभारियों समेत जोनल कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा है कि झारखंड राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी सर्वे करवा रही है. इसके साथ ही सभी से फीडबैक लिया जा रहा है. उसी आधार पर पार्टी बेस्ट कैंडिडेट तय करेगी.
झारखंड में कांग्रेस करा रही सर्वे, फीडबैक के आधार पर तय करेंगे बेस्ट कैंडिडेट: आरपीएन सिंह
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने शनिवार को मोर्चा संगठन के चेयरमैन और 81 विधानसभा के प्रभारियों समेत जोनल कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक की. इस दौरान आरपीएन सिंह ने कहा कि सभी सीट से फीडबैक लिया जा रहा है.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का स्वरूप अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन विपक्षी दल लगातार ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि वर्तमान में भले ही सीट की दावेदारी हो रही हो, लेकिन जीतने वाले कैंडिडेट ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके लिए झारखंड में कांग्रेस सर्वे भी करा रही है.
ये भी पढे़ं:धनबाद: पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, प्रैक्टिस के दौरान गिरी बिजली
आरपीएन सिंह ने कहा कि 81 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों से फीडबैक भी लिया गया है. ताकि उस क्षेत्र से सही कैंडिडेट का चुनाव किया जा सके. उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सीट पर पार्टी दावा करेगी.