रांची: झारखंड के विपक्षी दलों ने कोनार परियोजना में नहर टूटने के मामले पर रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जेपीसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के कुछ घंटे बाद ही नहर टूटने के मामले पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह मोदी है तो मुमकिन है. उसी तरह रघुवर है तो मुमकिन है के नारे और नहर टूटने से यही लगता है कि बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह.
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोनार परियोजना के तहत नहर टूटने से जो नुकसान हुआ है. उसका आम जनता के बीच बुरा प्रभाव जाएगा. ऐसे में बीजेपी के 65 पार के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ नारे हैं, जबकि बीजेपी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है. वो अपना वजूद बचाने के लिए ऐसे नारे दे रहे हैं. हालांकि राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और इनकी जनविरोधी नीतियों से आक्रोशित है. ऐसे में जनता आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में जवाब देगी.