नई दिल्ली: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने साल 2021-22 के लिए झारखंड का बजट विधानसभा में पेश किया गया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में ₹ 91,277 करोड़ का बजट पेश किया है. बजट पेश करने के बाद झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड का जो बजट पेश किया है उससे झारखंड में और तेज गति से विकास होगा. बजट में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. मजदूर, गरीब, किसान सबके लिए बजट फायदेमंद साबित होगा. बहुत ही बेहतरीन बजट है.
ये भी पढ़े-सदन में गूंजा नारा 'हमारा सीएम कैसा हो, नीलकंठ सिंह मुंडा जैसा हो' विधायक हुआ मार्शल आउट
आरपीएन सिंह ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी का बजट में प्रावधान किया गया है. ग्रामीण विकास पर ज्यादा फोकस किया गया है. विपक्षी दल को भी बजट का स्वागत करना चाहिए लेकिन बीजेपी के लोग बजट में भी हंगामा मचा रहे हैं. उनको सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए. भाजपा का कोई सुझाव देना चाहती है तो दे लेकिन अनावश्यक विवाद ना करें और जनता को गुमराह करने का काम ना करें. बजट में पूरे झारखंड का ख्याल रखा गया है.