झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क ने सरकार को सौंपी प्रवासी मजदूरों की सूची, 25 हजार से ज्यादा नाम शामिल - राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क ने सरकार को सौंपी प्रवासी मजदूरों की सूची

प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करने के लिए राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. यह डेस्क पिछले 9 मई से लगातार प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर रहा है. कांग्रेस हेल्पडेस्क की तरफ से अब तक 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की दो सूची मुख्य सचिव को सौंपी गई है. बता दें कि यह डेस्क कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर से प्रवासी मजदूरों के लिए काम कर रही है.

Congress Help Desk submitted list of migrant laborers to the government in ranchi
कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा

By

Published : May 13, 2020, 2:29 PM IST

रांची: कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करने के लिए राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. जो पिछले 9 मई से लगातार प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर रहा है. कांग्रेस हेल्पडेस्क की तरफ से अब तक 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की दो सूची मुख्य सचिव को सौंपी जा चुकी है.

देखें पूरी खबर

राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क के संयोजक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने जानकारी दी कि सरकार को अब तक 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की सूची सौंपी जा चुकी है और आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द इन प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित राज्य वापस लाया जाए. ऐसे में उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार का प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए अगला कदम क्या होगा और निर्देश क्या होंगे उसके आधार पर संगठन आगे काम करेगा.

ये भी पढ़ें-सरकारी सहायता न मिलने से परेशान किसान, महंगे दामों में खरीद रहे बीज

उन्होंने कहा कि लगातार प्रवासी मजदूर राज्य स्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क से संपर्क साध रहे हैं और घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. उसी आधार पर सूची तैयार की जा रही है और उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है. जैसे-जैसे रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं उस आधार पर इकट्ठा की गई सूची को मुख्य सचिव को सौंपा जा रहा है.

बता दें कि 9 मई से गठित राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर से प्रवासी मजदूरों के लिए काम कर रही है. जिसमें गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में झारखंड के हजारों मजदूरों के फंसे होने की लगातार सूचना मिल रही है. साथ ही कई राज्यों में फंसे मजदूरों से ट्रेन टिकट के लिए पैसे लिए जाने की भी जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details