झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का है टोटा! अबतक सिर्फ 6 नामों की हुई है घोषणा - Jharkhand Mahasamar

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. बीजेपी ने जहां एक साथ 52 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है तो वहीं कांग्रेस ने मात्र 6 नामों की घोषणा की है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वो चरण दर चरण उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Nov 11, 2019, 5:11 PM IST

रांची: महागठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आए 31 सीटों में से 6 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन कौन-कौन 25 विधानसभा सीटें पार्टी के खाते में आएंगे और उनके उम्मीदवार कौन होंगे? इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा है या फिर सीटों के बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.

देखिए पूरी खबर

हालांकि, सूत्रों की माने तो बचे 25 सीटों में कांग्रेस के खाते में जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, जगन्नाथपुर, मांडर, सिमडेगा, कोलेबिरा, बरही, हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, रामगढ़, बेरमो, खिजरी, हटिया, कांके, बगोदर, जमुआ, बोकारो, धनबाद, झरिया, बाघमारा, पाकुड़, जरमुंडी, जामताड़ा और महागामा आएगी.

ऐसे में रविवार को जंहा बीजेपी ने 52 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है तो वहीं कांग्रेस 6 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, लेकिन महागठबंधन के तहत 31 सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पार्टी की बची 25 सीटों के नाम अभी सामने नहीं आए है और न ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है.

ये भी पढे़ं:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ःबीजेपी और आजसू के बीच बढ़ी दूरियां, लोहरदगा में नीरू करेंगी नामांकन

इस सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा एआईसीसी करती है और चरणबद्ध तरीके से रणनीति के तहत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा है कि जल्द ही सीट शेयरिंग की तस्वीर भी साफ हो जाएगी और महागठबंधन के तहत सभी 81 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार के नामों की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details