रांची: बेरमो उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी मंत्री, विधायक, मोर्चा संगठन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का इस दौरान विशेष ख्याल रखा जाएगा. इस दौरान कांग्रेस नेता दिन में जहां जनसंपर्क अभियान चलाएंगे, वहीं रात्रि विश्राम भी उसी क्षेत्र में किया जाएगा, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर 9 महीने की गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को बता सकें.
'भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करें'
इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से जन विरोधी नीतियों को आम जनता के बीच रखने का भी काम करेगी. सोशल मीडिया का जहां सहारा लिया जाएगा तो बेरमो विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति तक पहुंचने की भी रणनीति बनाई गई है. जिसके तहत कांग्रेसी नेता दिन रात काम करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने निर्देश दिया है कि बेरमो के प्रत्येक पंचायत तक लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी की नीति सिद्धांतों को बताएं. केंद्र की भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करें.