रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी जहां घर-घर रघुवर और संथाल में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा चलाकर जनता के बीच जाने का प्रयास कर रही है. तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा बदलाव यात्रा के तहत जनता से जुड़ने में लगी है. कार्यक्रम को लेकर झारखंड विकास मोर्चा भी पीछे नहीं है. बल्कि आगामी 25 सितंबर को जनादेश समागम के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक जनता से जुड़ने के लिए कोई विशेष कार्यक्रम की रणनीति तक नहीं बनाई गई है.
इलेक्शन मोड में झारखंड के राजनीतिक दल
झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल कार्यक्रम चलाकर जनता के बीच जा रही है. चाहे सत्तारूढ़ बीजेपी हो या फिर जेएमएम हर कोई किसी न किसी कार्यक्रम के जरिए जनता से जुड़ रहे हैं. यहां तक कि झारखंड विकास मोर्चा भी जनादेश समागम के माध्यम से जनता के बीच जाने की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक किसी बड़े कार्यक्रम का ऐलान तक नहीं किया गया है और ना ही अन्य राजनीतिक दलों की तर्ज पर कोई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.