रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहीद जवान खंजन कुमार महतो के परिजनों से रविवार को मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
हर संभव सहयोग का आश्वासन
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश किरण महतो के नेतृत्व में रांची जिला के राहे प्रखंड के चैनपुर गांव में शहीद खंजन कुमार महतो के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव का लिखित शोक संदेश सुनाया और उन्हें पार्टी की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. शहीद खंजन के पिता ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताया की उनका बेटा बहुत आज्ञाकारी था. उन्हें आशा नहीं थी कि इतनी कम उम्र में उनके उपर दुखों का यह पहाड़ आ जायेगा.