झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मैनहर्ट मामले पर हेमंत के बचाव में आई कांग्रेस, कहा- सरयू राय का कहीं पर निगाहें और कहीं पर है निशाना - Ranchi News

राजधानी में निर्माणाधीन सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के लिए हेमंत सोरेन ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. इसको लेकर मंत्री सरयू राय ने इसे सही नहीं मानते हुए हेमंत सोरेन के नगर विकास मंत्री रहते हुए अनदेखी किए जाने की बात कही है. इस पर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि सरयू राय को पहले यह जानकारी लेनी चाहिए कि मैनहर्ट कंपनी को झारखंड में कौन लाया.

मैनहर्ट मामले पर हेमंत के बचाव में आई कांग्रेस

By

Published : Jul 24, 2019, 7:21 AM IST

रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के मैनहर्ट मामले पर हेमंत सोरेन पर निशाना साधने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने हेमंत सोरेन का बचाव किया है. कांग्रेस ने सरयू राय से ही जवाब मांगते हुए पूछा कि मैनहर्ट कंपनी को झारखंड में लाने वाला कौन है. कांग्रेस का मानना है कि सरयू राय कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना लगा रहे हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, राजधानी में निर्माणाधीन सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के लिए हेमंत सोरेन ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. इसको लेकर मंत्री सरयू राय ने इसे सही नहीं मानते हुए हेमंत सोरेन के नगर विकास मंत्री रहते हुए अनदेखी किए जाने की बात कही है. इस पर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि सरयू राय को पहले यह जानकारी लेनी चाहिए कि मैनहर्ट कंपनी को झारखंड में कौन लाया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सरयू राय का कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना है. क्योंकि राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास तत्कालीन नगर विकास मंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी की दुर्दशा का जिम्मेदार कहीं ना कहीं बीजेपी के लोग ही हैं. जबकि प्रदेश बीजेपी महामंत्री दीपक प्रकाश ने सीधे तौर पर हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैनहर्ट कंपनी जब ब्लैक लिस्टेड थी, तब हेमंत सरकार ने राशि का भुगतान किया.

कहीं ना कहीं इसमें मिलीभगत रही है. ऐसे में विपक्ष को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नकारात्मक सोच रखता है. बीजेपी विपक्ष के रग-रग से वाकिफ है कि किस तरह उन्होंने झारखंड को लूटने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details