रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के मैनहर्ट मामले पर हेमंत सोरेन पर निशाना साधने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने हेमंत सोरेन का बचाव किया है. कांग्रेस ने सरयू राय से ही जवाब मांगते हुए पूछा कि मैनहर्ट कंपनी को झारखंड में लाने वाला कौन है. कांग्रेस का मानना है कि सरयू राय कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना लगा रहे हैं.
दरअसल, राजधानी में निर्माणाधीन सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के लिए हेमंत सोरेन ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. इसको लेकर मंत्री सरयू राय ने इसे सही नहीं मानते हुए हेमंत सोरेन के नगर विकास मंत्री रहते हुए अनदेखी किए जाने की बात कही है. इस पर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि सरयू राय को पहले यह जानकारी लेनी चाहिए कि मैनहर्ट कंपनी को झारखंड में कौन लाया.