रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण की भयावहता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम के संयोजक प्रदीप तुलस्यान की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इसमें कोविड कंट्रोल रूम के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें-SP ने साइकिल से किया बाजार का निरीक्षण, लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील
कांग्रेस का कोविड कंट्रोल रूमः मदद के लिए दो शिफ्ट में चार सदस्य रहेंगे मौजूद - रांची में कोरोना संक्रमण
प्रदेश में कोरोना को लेकर बिगड़ते हालात को लेकर झारखंड कांग्रेस ने कोविड कंट्रोल रूम बनाया है. जिसमें कोविड मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिदिन दो शिफ्ट में चार सदस्य नियम अनुसार उपस्थित रहेंगे. जिन सदस्यों को अस्पतालवार प्रभारी नियुक्त किया गया है.
![कांग्रेस का कोविड कंट्रोल रूमः मदद के लिए दो शिफ्ट में चार सदस्य रहेंगे मौजूद Congress created Covid control room to help Corona patients in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11525694-448-11525694-1619277495795.jpg)
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय कंट्रोल रूम के सफल संचालन और कोविड मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिदिन दो शिफ्ट में चार सदस्य नियम अनुसार उपस्थित रहेंगे. जिन सदस्यों को अस्पतालवार प्रभारी नियुक्त किया गया है, वो अस्पताल प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर वहां की वस्तु-स्थिति से अवगत होते हुए डिस्चार्ज हुए मरीजों के खाली बेड की जानकारी प्राप्त कर कोविड मरीजों को एडमिशन कराने में सहायता पहुंचाएंगे.
कांग्रेस करेगी कोरोना मरीजों की मदद
प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम के संयोजक प्रदीप तुलस्यान ने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 के संक्रमण से परेशान है. ऐसे में हर किसी को कोविड मरीजों को सहायता पहुंचाने की जरूरत है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी कोविड कंट्रोल रूम बनाकर हर दिन गंभीर कोविड मरीजों को हाॅस्पिटल में एडमिट कराने, परामर्श देने, दवाई, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर बेड मुहैया कराने में योगदान दे रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम में तैनात डाॅक्टर और प्रदेश पदाधिकारी मरीजों के इलाज का फाॅलो-अप लेते रहेंगे. जहां मदद की जरूरत महसूस होती है, वहां कांग्रेस पदाधिकारी हाॅस्पिटल में समन्वय बनाकर मदद पहुंचा रहे हैं.