रांचीः आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि विपक्ष की बीजेपी पार्टी की ओर से दीपक प्रकाश चुनावी मैदान में है. ऐसे में गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी और बीजेपी के प्रत्याशी के आंकड़े जीत के लिए लगभग तय है, फिर भी कांग्रेस अपने प्रत्याशी के जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. कांग्रेस का मानना है कि इस बार विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करेंगे और पार्टी प्रत्याशी की जीत होगी.
राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त कांग्रेस, कहा- अंतरात्मा की आवाज पर विधायक करेंगे वोट
आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि विपक्ष की बीजेपी पार्टी की ओर से दीपक प्रकाश चुनावी मैदान में है. ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि इस बार विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करेंगे और कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी की जीत होगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी : दिल्ली में होंगे तिगुने टेस्ट, केंद्र देगी 500 रेलवे कोच
राज्यसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए आलाकमान की भी पैनी नजर झारखंड पर है और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत विधायक दल के नेता से संपर्क में हैं और जीत की जमीन तैयार की जा रही है. इसके साथ ही पार्टी निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए प्रयासरत है. बहरहाल, जेएमएम और बीजेपी के प्रत्याशियों के जीत का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है, लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत की राह आसान नजर नहीं आ रही है फिर भी कांग्रेस के जीत का दावा कितना सच हो पाता है. यह 19 जून को साफ हो पाएगा.