झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त कांग्रेस, कहा- अंतरात्मा की आवाज पर विधायक करेंगे वोट

आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि विपक्ष की बीजेपी पार्टी की ओर से दीपक प्रकाश चुनावी मैदान में है. ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि इस बार विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करेंगे और कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी की जीत होगी.

Congress confident of winning the Rajya Sabha elections
कांग्रेस ने जीत का किया दावा

By

Published : Jun 14, 2020, 4:44 PM IST

रांचीः आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में गठबंधन की झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि विपक्ष की बीजेपी पार्टी की ओर से दीपक प्रकाश चुनावी मैदान में है. ऐसे में गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी और बीजेपी के प्रत्याशी के आंकड़े जीत के लिए लगभग तय है, फिर भी कांग्रेस अपने प्रत्याशी के जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. कांग्रेस का मानना है कि इस बार विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करेंगे और पार्टी प्रत्याशी की जीत होगी.

देखें पूरी खबर
दरअसल, कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर इतना आश्वस्त इस लिए है, क्योंकि वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में भी कम विधायक के बावजूद आंकड़े जुटाते हुए कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार राज्यसभा चुनाव में भी कांग्रेस को उम्मीद है कि उनका प्रत्याशी हर हाल में जीत हासिल करेगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि कोरोना काल में गठबंधन की सरकार और कांग्रेस पार्टी की ओर से जिस तरह से आम आवाम के लिए काम किए गए हैं. उसे केंद्र बिंदु में रखकर अंतरात्मा की आवाज पर राज्यसभा चुनाव में वोटिंग होगी. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी : दिल्ली में होंगे तिगुने टेस्ट, केंद्र देगी 500 रेलवे कोच

राज्यसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए आलाकमान की भी पैनी नजर झारखंड पर है और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत विधायक दल के नेता से संपर्क में हैं और जीत की जमीन तैयार की जा रही है. इसके साथ ही पार्टी निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए प्रयासरत है. बहरहाल, जेएमएम और बीजेपी के प्रत्याशियों के जीत का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है, लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत की राह आसान नजर नहीं आ रही है फिर भी कांग्रेस के जीत का दावा कितना सच हो पाता है. यह 19 जून को साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details