रांची: पूर्व सांसद एके राय ने रविवार को धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. पूर्व सांसद एके राय के निधन पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस ने कहा कि उनके जैसे नेता की कमी झारखंड को हमेशा खलेगी.
एके राय के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक, कहा- उनकी कमी झारखंड को हमेशा खलेगी - Central Hospital
धनबाद के पूर्व सांसद एके राय के निधन पर कांग्रेस ने गहरा शोक व्यक्त किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि उनके जैसे नेता दोबारा नहीं मिलेगा.
कांग्रेस ने जताया दुख
प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने रविवार को पूर्व सांसद एके राय के निधन को लेकर दुख जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके जैसा नेता झारखंड को दोबारा नहीं मिलेगा. जिस सादगी के साथ वो अपने कार्य को करते थे. वह सराहनीय रहा है. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि एके राय तीन बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके हैं और वह एक आंदोलनकारी नेता भी थे. उन्होंने मजदूरों के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया था.
शुक्रवार को ही डॉक्टर ने दे दिया था जवाब
रविवार सुबह धनबाद में बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. 84 साल के राय को कई गंभीर बीमारियों ने घेर लिया था. डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. शुक्रवार को ही डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी.