झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तीन तलाक बिल को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस का तंज, कहा- जो सूट करता है उस बिल को पास करती है सरकार - Ranchi News

झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को राज्यसभा में पास हुए तीन तलाक बिल को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को जो सूट करता है उस बिल को पारित करती है.

तीन तलाक बिल

By

Published : Jul 31, 2019, 12:45 AM IST

रांची: राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने तंज कसा है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सरकार इस बिल के पास होने पर जश्न मना रही है. हालांकि जो विसंगतियां हैं, उसमें सुधार नहीं किया गया.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार को जो सूट करता है उस बिल को पारित करती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक मामले पर पार्टी ने कई सवाल भी उठाए, लेकिन सरकार की तरफ से उसका कोई जवाब नहीं आया. सुप्रीम कोर्ट सरकार को समय-समय पर कानून बनाने के निर्देश देती रही है पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग को लेकर भी कानून बनाने के निर्देश दिए गए. हालांकि उस पर भी सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा है कि कहीं ना कहीं सरकार को सुप्रीम कोर्ट के जो निर्देश सूट करते हैं सिर्फ उस पर काम किया जाता है. जबकि कांग्रेस की पार्टी की ओर से तीन तलाक बिल में कई विसंगतियों की ओर ध्यान भी आकृष्ट कराया गया. जिस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details