झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ, रघुवर दास को बताया 'वन मैन शो' - Raghubar Das

प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर 'वन मैन शो' का आरोप लगाया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी में यह चलन शुरू हो गया है कि पार्टी से बड़ा व्यक्ति होता जा रहा है.

कांग्रेस ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ

By

Published : Oct 8, 2019, 12:03 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर 'वन मैन शो' का आरोप लगाया है. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास लगभग दो दर्जन विभाग है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी में यह चलन शुरू हो गया है कि पार्टी से बड़ा व्यक्ति होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र स्तर पर प्रधानमंत्री हैं और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास.

वीडियो में देखें पूरी खबर

लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हाल ही में बीजेपी ने घर-घर रघुवर के नाम से बकायदा एक 'पॉलीटिकल कैंपेन' तक चलाया. शाहदेव ने आगे कहा कि हालांकि यह बीजेपी का इंटरनल मामला है, लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि एक हाल के पॉलिटिकल ट्रेंड को देखें तो बीजेपी में कार्यक्रम के दौरान भी राज्य के मंत्री पोस्टर और बैनर से गायब रहते हैं.

कांग्रेस के इस आरोप का बीजेपी सिरे से खंडन कर रही है. झारखंड प्रदेश में बीजेपी का साफ कहना है कि किसी भी विपक्षी दल को इस तरह का आरोप लगाने की नैतिकता नहीं है. झारखंड प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि जो विपक्षी दल 60 सालों तक एक ही परिवार को नेता मानते रहे, उन्हें ऐसा कहने का जरा भी अधिकार नहीं है. वहीं, अन्य दल चाहे झारखंड मुक्ति मोर्चा हो या राजद उन्हें भी इस तरह का आरोप लगाने का अधिकार नहीं है. बरनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री एक चेहरा हैं और लोगों के जनसेवक. उन्होंने कहा कि अगर उनकी नहीं चलेगी तो किसकी चलेगी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री की पत्नी ने की राज्य में सुख शांति की कामना, बहू ने महिलाओं को शक्ति के साथ आगे बढ़ने की कही बात

बरनवाल ने कहा कि बीजेपी में कभी भी इंडिविजुअल निर्णय नहीं होता है. यहां मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को भी उतना ही महत्व दिया जाता है जितना कि बड़े नेता को. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष के दिल का दर्द है, जो वह दूसरे के कंधे पर रखकर शेयर कर रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी ने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव में 65 सीट लाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मुख्यमंत्री जन जोहार आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details