रांची: राजधानी रांची में ट्रैफिक समस्या से आम लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर महानगर कांग्रेस रविवार को सड़क पर उतरकर नगर विकास मंत्री का विरोध करेगी.
कांग्रेस का सीपी सिंह पर तंज, कहा-नगर विकास नहीं नगर 'विनाश' मंत्री हैं - Ranchi News
झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि सीपी सिंह सालों से कई पदों पर रहे, लेकिन रांची का विकास नहीं कर पाए.
प्रदेश की कांग्रेस पार्टी का मानना है कि शहर की दुर्दशा में मुख्य भूमिका नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की है. वो पिछले कई सालों से सूबे में कई पदों पर सुशोभित रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने शहर का विकास नहीं किया. ऐसे में महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर रातू रोड चौक से पिस्का मोड़ तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सांकेतिक धरने के जरिए विरोध दर्ज कराया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस बाबत शनिवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि यह नगर विकास नहीं बल्कि नगर विनाश मंत्री बन गए हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि सालों से जनप्रतिनिधि रहते हुए भी शहर का विकास नहीं कर पाए. वहीं लगातार राजधानी में फ्लाईओवर निर्माण की बातें कागज पर ही होती है. धरातल पर योजनाएं नहीं दिख रही हैं.