रांची: झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा के उपचुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है. 3 नवंबर को इन दोनों विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर पहले से ही राजनीतिक दलों की तैयारियां चल रही थी और चुनाव की तारीख की घोषणा का इंतजार था. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कहा कि दोनों सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लगातार प्रदेश अध्यक्ष ने दुमका और बेरमो विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है. जिसका लाभ चुनाव में मिलेगा, इसके साथ ही बूथ मैनेजमेंट और कमेटी बना दी गई है. उन्होंने बेरमो विधानसभा सीट को लेकर कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद की कमी को लोग महसूस कर रहे हैं, उस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से बेहतर काम किया गया है, उसका भी लाभ मिलेगा.