झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने रांची के 4 सीटों पर किया जीत का दावा, कहा- इस बार बीजेपी की विदाई तय - jharkhand election live

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इधर कांग्रेस का मानना है कि रांची जिले के 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस जीत रही है.

Congress claimed victory
कांग्रेस ने रांची के 4 विधानसभा सीटों पर किया जीत का दावा

By

Published : Dec 13, 2019, 5:23 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने तीसरे चरण के चुनाव में रांची जिले के तहत पड़ने वाली हटिया, कांके और खिजरी विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है. वहीं सिल्ली विधानसभा सीट पर महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी की जीत को भी तय बताया है. जबकि रांची सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी और बीजेपी कैंडिडेट के बीच कांटे की टक्कर बताई है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने शुक्रवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में दावा किया है कि रांची जिले के तहत तीसरे चरण में हुए 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. वहीं उन्होंने कहा है कि चौथे और पांचवे चरण के बाद बीजेपी की विदाई झारखंड से तय है. क्योंकि झारखंड की जनता ने राज्य से बीजेपी, रघुवर दास और प्रधानमंत्री को नकार दिया है.

ये भी पढ़ें -सराकरी स्कूल के इन शिक्षकों को सलाम, 16 किलोमीटर का रास्ता तय कर पहुंचते हैं स्कूल

बता दें कि 16 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान होना है. ऐसे में 6 सीटों पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें बगोदर से वासुदेव प्रसाद वर्मा, जमुआ से डॉ मंजू कुमारी, बोकारो से श्वेता सिंह, धनबाद से मन्नान मलिक, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह और बाघमारा से जलेश्वर महतो चुनावी मैदान में हैं. जिनकी जीत का दावा पार्टी ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details