झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मेडिकल में बाहरी छात्रों की अनुमति पर भड़की कांग्रेस, करेगी आंदोलन

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने सीधे तौर पर वर्तमान रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार नहीं चाहती कि यहां के छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बने और इसी वजह से मेडिकल में बाहरी राज्यों के छात्रों को अनुमति देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है.

राजेश ठाकुर और प्रतुल शाहदेव का बयान

By

Published : Jul 9, 2019, 7:49 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी राज्य में मेडिकल सीट में बाहरी छात्रों को प्रश्रय देने के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार नहीं चाहती कि यहां के छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बने. इसलिए जानबूझकर बाहरी छात्रों को यहां आने की अनुमति दे रहे है.

राजेश ठाकुर और प्रतुल शाहदेव का बयान


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने सीधे तौर पर वर्तमान रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार नहीं चाहती कि यहां के छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बने और इसी वजह से मेडिकल में बाहरी राज्यों के छात्रों को अनुमति देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है.


उन्होंने कहा है कि छात्रों को मौका नहीं मिलने पर छात्र और अभिभावक परेशान हैं. ऐसे में यहां के छात्रों का भविष्य अधर में है. उन्होंने कहा है कि दूसरे राज्यों में ऐसा नहीं है कि बाहरी राज्यों के छात्रों को मेडिकल में आने की अनुमति दी जाती हो. ऐसे में प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता शाहदेव ने विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ आरोप लगाती रहती है, जबकि सरकार छात्रों के भविष्य के लिए गंभीर है और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानक के आधार पर ही राज्य में मेडिकल में छात्र आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details