रांची: प्रदेश में होनेवाले राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन के दूसरे उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के शहजादा अनवर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राजनीति के अखाड़े में राज्यसभा चुनाव में तीसरे उम्मीदवार के आने से चुनाव इंटरेस्टिंग हो गया है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के शहजादा अनवर ने नामांकन दाखिल किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों से जुड़ी रणनीति नहीं बताई जाएगी, लेकिन सारे समीकरण दुरुस्त हैं. सीएम ने कहा कि हर पल राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बन रही है.
कांग्रेस उम्मीदवार का दावा है पर्याप्त संख्या
वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर ने कहा कि संख्या बल की चिंता नहीं की जानी चाहिए. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद समेत जितने भी लाइक माइंडेड लोग हैं उनका समर्थन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ग्रासरूट लेवल के वर्कर को यह मौका दिया है. अनवर ने कहा कि सामान्य रूप से यह परसेप्शन होता है कि राज्यसभा चुनाव में आम लोगों की सहभागिता नहीं होती, लेकिन इस चुनाव में आम लोग भी कहीं न कहीं जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को उच्च सदन में जाने का मौका मिला जिसकी पूरी संभावना है तो वह झारखंड की एक मजबूत आवाज के तौर पर नजर आएंगे. इसके साथ ही एक आदर्श सांसद बनकर दिखाएंगे.