रांची: 25 नवंबर को पीएम के दौरे को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि इस झारखंड विधानसभा चुनाव में पीएम के दौरे का कोई असर नहीं होने वाला है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का कहना है कि इस बार चुनाव में जनता राज्य के मुद्दों को लेकर अपना वोट देगी न कि राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर. इसलिए जनता किसी के भी झांसे में नहीं आने वाली है.
दरअसल, महागठबंधन के भरोसे कांग्रेस ने अच्छे रिजल्ट की उम्मीद की है, लेकिन कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के शीर्ष नेताओं के हमले शुरू हो चुके हैं. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस बार जनता राज्य के मुद्दे को लेकर अपना वोट देगी न कि राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर. ऐसे में इस बार जनता राज्य में मजबूत सरकार बनाने के लिए महागठबंधन के साथ आएगी.