रांची: बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर के सामने मंगलवार को पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पारा शिक्षकों की सेवा स्थायीकरण और वेतनमान के लिए नियमावली बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रघुवर सरकार पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि सरकार संवेदनहीन हो गई है. जिसका नतीजा है कि कई संगठन आंदोलनरत हैं और पारा शिक्षक बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी देखें- रांची: निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, आम जनता के काम होंगे बाधित
आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर आंदोलनकारी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार के कार्यशैली से पूरा राज्य अस्त-व्यस्त हो गया है. यही वजह की लगातार कई संगठन आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन सभी का समर्थन करती है और अगर हमारी सरकार बनती है तो आंदोलनरत संगठनों के हर परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
वहीं, उन्होंने कहा है कि आंदोलनरत संगठनों की समस्या को पार्टी घोषणा पत्र में लाएगी और उसका समाधान सरकार बनने पर करेगी. बता दें कि पारा शिक्षकों ने जो धरना प्रदर्शन किया है वह आंदोलन लगातार जारी है. वह रांची के हरमू मैदान में अनशन पर बैठ गए हैं.